शराब को लेकर इस मुस्लिम देश ने लिया यू-टर्न, जानें शौकीनों को क्या होगा फायदा?

liquor sale in Dubai: दुबई ने शराब की बिक्री पर लगा 30 प्रतिशत कर हटा दिया है, अल्कोहल खरीदने के लिए लाइसेंस रखना भी अब जरूरी नहीं रह गया है, ऐसा मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया गया है।

दुबई में Tourism को लेकर लिया गया ये फैसला (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  1. 30 फीसदी कर और शराब का लाइसेंस लेने के लिए लगने वाली फीस खत्म
  2. दुबई ने कोविड लॉकडाउन के दौरान शराब की होम-डिलिवरी भी शुरू कर दी थी
  3. यूएई में शराब पीने के लिए उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए

दुबई के शाही परिवार ने पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिहाज से शराब की बिक्री पर लगने वाले 30 फीसदी कर और शराब का लाइसेंस लेने के लिए लगने वाली फीस दोनों को खत्म करने की घोषणा की। नये साल पर यह घोषणा दुबई की दो सरकारी शराब कंपनियों (शराब विक्रेता कंपनियों) ने की है और यह सत्तारूढ़ अल मख्तूम परिवार के आदेश पर हुआ है।

हालांकि सरकारी अधिकारियों ने तत्काल इस घोषणा की पुष्टि नहीं की है , गौरतलब है कि दुबई ने कोविड लॉकडाउन के दौरान शराब की होम-डिलिवरी भी शुरू कर दी थी। दुबई को शराब की बिक्री से अभी तक राजस्व का बड़ा हिस्सा मिला करता था जो इस नए फैसले से मिलना बंद हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 'यूएई में शराब पीने के लिए उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए, शराब केवल अपने घर और लाइसेंस दिए गए सार्वजनिक जगहों पर ही पी जा सकती है।'

End Of Feed