दुबई में एक दिन में ही हो गई एक साल जितनी बारिश, एयरपोर्ट भी डूबे, ओमान में 18 की मौत

दुबई पुलिस ने अचानक आई बाढ़ के कारण शहर की कुछ सड़कों से बचने के लिए सलाह भी जारी की। इस बीच, क्षेत्र के अन्य देशों में भी भारी बारिश और उसके बाद बाढ़ देखी गई।

दुबई में भारी बारिश

Heavy Rain in Dubai: दुबई में मंगलवार हाहाकार मच गया जब एक ही दिन में लगभग एक साल के बराबर बारिश हो गई। भारी बारिश के कारण पूरे शहर में बाढ़ आ गई, जिससे दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे डूब गया। यह समुद्र जैसा दिखने लगा। इसके अलावा सड़कें नदियों में बदल गईं और कई घरों में पानी भर गया। हालात इतने बिगड़े कि हवाई अड्डे ने लगभग आधे घंटे तक उड़ान संचालन रोक दिया।

24 घंटे में 160 मिमी बारिश

हवाई अड्डे पर मंगलवार को सिर्फ 12 घंटे में ही लगभग 100 मिमी और 24 घंटे में कुल 160 मिमी बारिश हुई। औसतन, दुबई शहर में एक वर्ष में लगभग 88.9 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने को कहा है। सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में रनवे पूरी तरह जलमग्न दिख रहा है। बड़े यात्री जेट नावों की तरह दिखने लगे। लगा कि जैसे ये रनवे नहीं पानी पर चलने वाले जहाज हों।

दर्जनों उड़ानें देरी से या रद्द

दुबई की वेबसाइट पर मंगलवार को दर्जनों उड़ानें या तो विलंबित या रद्द दिखाई गईं, जिनमें भारत, पाकिस्तान, सऊदी और यूके सहित कई गंतव्य प्रभावित हुए। एमिरेट्स एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि प्रतिकूल मौसम के कारण कई उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द कर दिया गया। कम लागत वाली एयरलाइन फ्लाईदुबई ने भी पुष्टि की कि उसने दुबई से प्रस्थान करने वाली अपनी सभी उड़ानों को बुधवार सुबह 10 बजे (स्थानीय समय) तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

End Of Feed