SCO Summit: पाकिस्तान पहुंचे एस जयशंकर, 9 साल बाद किसी भारतीय विदेश मंत्री का पहला PAK दौरा

S Jaishankar Pakistan Visit: विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तान दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि करीब 9 साल बाद यह किसी भारतीय विदेश मंत्री का पहला पाकिस्तान दौरा है। वह एससीओ समिट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंचे हैं।

पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

S Jaishankar Pakistan Visit: पाकिस्तान में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO Summit) की बैठक के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं। जयशंकर का पाकिस्तान दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि करीब 9 साल बाद यह किसी भारतीय विदेश मंत्री का पहला पाकिस्तान दौरा है। उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
बता दें, 15 व 16 अक्टूबर को होने वाली एससीओ समिट की इस बार मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। बीते महीने अगस्त में पाकिस्तान ने इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता दिया था। हालांकि, बाद में विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समिट में हिस्सा लेंगे और पाकिस्तान में भारत का नेतृत्व करेंगे।

शहबाज शरीफ के डिनर कार्यक्रम में शामिल होंगे जयशंकर

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ डिनर का आयोजन करेंगे, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल होंगे। इसी के साथ एससीओ समिट का आगाज होगा। बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कई सालों से जारी तनाव के बीच यह किसी भारतीय विदेश मंत्री की पहली उच्च स्तरीय पाकिस्तान यात्रा है। पाकिस्तान की यात्रा करने वाली भारत की आखिरी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज थीं। उन्होंने अफगानिस्तान पर एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिसंबर 2015 में इस्लामाबाद की यात्रा की थी।
End Of Feed