विदेश मंत्री जयशंकर ने स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज और राजा फेलिप VI से की मुलाकात; जानें उनके स्पेन दौरे की खास बातें

World News: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "आज मैड्रिड में महामहिम राजा फेलिप VI से मुलाकात कर सम्मानित महसूस किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। भारत-स्पेन संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उनके मार्गदर्शन की सराहना करता हूं।" आपको उनके स्पेन दौरे की खास बातें बताते हैं। और पढ़ें

EAM S Jaishankar Spain Visit

स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज और राजा फेलिप VI से एस. जयशंकर की मुलाकात।

EAM S Jaishankar Spain Visit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मैड्रिक में महामहिम राजा फेलिप VI से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात कर भारत-स्पेन के बीच ‘‘दीर्घकालिक’’ साझेदारी को मजबूत बनाने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई और द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी। जयशंकर दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को स्पेन पहुंचे थे।

राजा फेलिप VI से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ''आज मैड्रिड में महामहिम राजा फेलिप VI से मुलाकात कर सम्मानित महसूस किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। ''

जयशंकर ने स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज से मुलाकात की

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज मैड्रिड में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं।’’

जयशंकर ने स्पेन की रक्षा मंत्री मार्गरीटा रोबल्स के साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी ‘‘सार्थक’’ चर्चा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैड्रिड में रक्षा मंत्री मार्गरीटा रोबल्स के साथ सार्थक चर्चा हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।’’

विदेश मंत्री जयशंकर के स्पेन दौरे में क्या कुछ हुआ?

इससे पहले, जयशंकर ने ‘स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित एक सत्र में भाग लिया, जहां उनके साथ स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस भी शामिल हुए। ‘बदलती दुनिया के लिए रणनीतिक गठबंधन: 21वीं सदी में स्पेन और भारत’ विषय पर आयोजित सत्र में उन्होंने भारत-स्पेन सहयोग को ‘‘उथल-पुथल वाली दुनिया’’ में ‘‘प्रासंगिक’’ बताया। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक अलग पोस्ट में कहा, ‘‘भारत-स्पेन सहयोग उथल-पुथल वाले विश्व में प्रासंगिक है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और गतिशीलता सुनिश्चित होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्पेन यूरोपीय संघ, भूमध्य सागर और लातिन अमेरिका के साथ हमारे संबंधों को गहरा करने के लिए भी एक साझेदार है। हमारी सरकारों, व्यवसायों और संस्थानों को इस क्षमता का लाभ उठाने और भारत-स्पेन संबंधों को नए आयाम पर ले जाने की तैयारी के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।’’

जयशंकर ने सोमवार को स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस से मुलाकात की थी और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की थी। जयशंकर ने स्पेन में मौजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी संवाद किया। विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की यह स्पेन की पहली यात्रा है। लगभग ढाई महीने पहले राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने भारत की यात्रा की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed