विदेश मंत्री जयशंकर ने स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज और राजा फेलिप VI से की मुलाकात; जानें उनके स्पेन दौरे की खास बातें

World News: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "आज मैड्रिड में महामहिम राजा फेलिप VI से मुलाकात कर सम्मानित महसूस किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। भारत-स्पेन संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उनके मार्गदर्शन की सराहना करता हूं।" आपको उनके स्पेन दौरे की खास बातें बताते हैं।

स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज और राजा फेलिप VI से एस. जयशंकर की मुलाकात।

EAM S Jaishankar Spain Visit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मैड्रिक में महामहिम राजा फेलिप VI से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात कर भारत-स्पेन के बीच ‘‘दीर्घकालिक’’ साझेदारी को मजबूत बनाने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई और द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी। जयशंकर दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को स्पेन पहुंचे थे।

राजा फेलिप VI से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ''आज मैड्रिड में महामहिम राजा फेलिप VI से मुलाकात कर सम्मानित महसूस किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। ''

जयशंकर ने स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज से मुलाकात की

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज मैड्रिड में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं।’’

End Of Feed