Earthquake in Afghanistan : भूकंप से थर्रा उठा अफगानिस्तान, काबुल में महसूस हुए तेज झटके, 4.3 रही तीव्रता
Earthquake in Afghanistan : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार सुबह भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक सुबह आठ बजकर 14 मिनट पर राजधानी काबुल में तेज झटके महसूस किए गए।
अफगानिस्तान में आया तेज भूकंप। (प्रतीकात्मक फोटो)
Earthquake in Afghanistan : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार सुबह भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक सुबह आठ बजकर 14 मिनट पर ये भूकंप राजधानी काबुल से 151 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व (SSE) में आया। बताया जा रहा है कि 4.3 तीव्रता वाले इस भूकंप की गहराई 60 किमी रही। हालांकि अभी तक इस भूकंप से कहीं पर भी किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि हाल ही में तीन दिन पहले भी भकूंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई थी।
मार्च में तबाही मचा चुका भूकंप
इस साल अफगानिस्तान की धरती कई बार तेज भूकंप के कारण दहल चुकी है। रविवार सुबह आए भूकंप में सबसे बड़ी राहत की बात ये रही कि किसी की भी जान को नुकसान नहीं हुआ। भूकंप की तीव्रता 4.3 रिक्टर स्केल बताई गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्दी-जल्दी आ रहे भूकंप के कारण लोगों में दहशत बढ़ रही है। गौरतलब है कि 22 मार्च को अफगानिस्तान में आए 6.8 तीव्रता वाले भूकंप में अफगानिस्तान की धरती को काफी नुकसान हुआ था। बताया गया था कि मार्च में आए भूस्खलन में अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 12 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की बात सामने आई थी।
जान लीजिए क्यों आते हैं भूकंप
भूकंप आने की वजहों बारे में आप ऐसे जान सकते हैं कि जब धरती के नीचे चट्टानें में आपस में टकराव आता है या उनमें किसी प्रकार की दरार आती है तो वह स्थान भूकंप का केंद्र कहलाता है, जिसे हाइपरसेंटर भी कहा जाता है। जियोलॉजिस्ट भूकंप की असली वजहों के बारे में बताते हैं कि टेक्टोनिक प्लेटों में जब तेज हलचल होती है तो भूकंप आते हैं। वहीं, ये भी कहा जाता है कि धरती के नीचे वाली सतहों में टकराव के अतिरिक्त माइन टेस्टिंग, वोल्केनिक इरप्शन और न्यूक्लियर टेस्टिंग के कारण भी भूकंप आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited