Earthquake in China: यून्नान प्रांत में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2
Earthquake in China: यून्नान प्रांत में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है।
चीन में भूकंप के झटके
मुख्य बातें
- चीन में भूकंप
- यून्नान प्रांत प्रभावित
- टेक्टोनिक तौर पर संवेदनशील
Earthquake in China: चीन के यून्नान प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान माल की हानि की खबर नहीं है। चीन के जिस इलाके में जलजला आया है वो टेक्टोनिक तौर पर संवेदनशील है। इससे पहले इस इलाके में अलग अलग तीव्रता के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
जलजला आने की वजह
- टेक्टोनिक प्लेटों के संचलन को धरती के अंदर की गर्मी प्रेरित करती है।
- प्लेट सीमा के प्रकार एक दूसरे दूर जाना, एक दूसके के करीब आना और एक दूसरे को धक्का देना
- इलास्टिक रिबाउंड सिद्धांत, ज्यादा ऊर्जा वाले कण पृथ्वी की सतह पर आते हैं
- पृथ्वी की संरचना, बड़े भूकंपों से भूकंपीय तरंगें पृथ्वी भर में गुजरती हैं
- पृथ्वी की सबसे बाहरी परत लगभग 15 प्रमुख स्लैब में विखंडित है जिसे टेक्टोनिक प्लेट कहा जाता है
जानकार कहते हैं कि जैसे दैसे इंडो ऑस्ट्रेलिन प्लेट यूरोपीयन प्लेट को धक्का दे रही है उसका असर दिखाई दे रहा है। आने वाले समय में हिमालयी इलाके में इस तरह के झटके ज्यादा आएंगे। धरती के अंदर होने वाली क्रियाओं की वजह से अधिक मात्रा में ऊर्चा संचित हो चुकी है और उसका असर सतह पर नजर आ रहा है। अगर आप चीन के यून्नान प्रांत की बात करें तो इस इलाके में पृथ्वी के नीचे क्रिया और प्रतिक्रिया दोनों तेजी के साथ घटित हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited