इंडोनेशिया में भूकंप का तेज झटका, कम से कम 162 की मौत; 700 से ज्यादा घायल

इंडोनेशिया में भूकंप के बाद कई इलाकों में लैंड स्लाइड की भी खबरें हैं। जिससे और नुकसान की आशंका जताई जा रही है। भूकंप में एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल, एक अस्पताल और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं सहित दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसमें दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका है।

इंडोनेशिया मे भूकंप (फोटो-AP)

इंडोनेशिया में सोमवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है। जिसमें कम से कम 162 लोगों की मौत हो गई है और सात सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। भूकंप में स्कूल, अस्पताल समेत कई ईमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

संबंधित खबरें

इस क्षेत्र में आया भूकंप

संबंधित खबरें

इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में सोमवार को भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि 5.6 तीव्रता का भूकंप पश्चिम जावा प्रांत के सियांजुर क्षेत्र में 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में केंद्रित था। जावा के गवर्नर रिदवान कामिल ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है। उन्होंने कहा- "मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed