Earthquake in Japan: जापान में आया 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का भी अलर्ट जारी

Earthquake in Japan: उत्तर-मध्य जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है। इसके बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रांतों के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है।

जापान में भूकंप

Earthquake in Japan: नए साल के पहले दिन जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, उत्तर-मध्य जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोगों को काफी देर तक झटके महसूस हुए, इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। उधर, जापान में भूकंप के बाद सुनामी का भी अलर्ट जारी किया गया है।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रांतों के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है। जारी चेतावनी में कहा गया है कि समुद्र की लहरें पांच मीटर तक पहुंच सकती हैं। ऐसे में लोगों से तुरंत ऊंचे स्थानों या फिर इमारतों की ऊंची मंजिलों की ओर जाने को कहा गया है, जिससे नुकसान से बचा जा सके।

घरों को खाली करने की अपील

End Of Feed