भूकंप के झटकों से फिर दहला जापान, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता
Japan Earthquake: समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, मंगलवार को आए भूकंप के बाद अभी तक सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि जापान सागर के तट पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया।
जापान में भूकंप
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप जापान सागर के तट पर आया, जिससे देश के उसी हिस्से में झटके महससू किए गए, जहां 1 जनवरी को शक्तिशाली भूकंप के बाद तबाही देखी गई थी। बता दें, भूकंप के कारण मध्य जापान के हिस्सों में काफी नुकसान हुआ था। यहां मरने वालों की संख्या 200 से अधिक हो गई है और 100 लोग अभी भी लापता हैं। यहां भूकंप के कारण काफी घरों को भी नुकसान हुआ था ।
एक जनवरी से लगातार कांप रही जापान
बता दें, जापान में एक जनवरी से लगातार भूकंप आ रहा है। यहां बीते रविवार को भी होंशू के पश्चिमी तट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्कूल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई थी। इससे पहले शनिवार को नोटो प्रायद्वीप में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, ये झटके रात 11:20 मिनट पर महसूस किए गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited