पापुआ न्यू गिनी में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप, भूटान के शिजांग में भी भूकंप के झटके

Earthquake in Papua New Guinea and Bhutan

पापुआ न्यू गिनी में 7.0 तीव्रता का भूकंप

Eearthquake: पापुआ न्यू गिनी के न्यू गिनी में तेज भूकंप के झटके आए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। पोर्ट मोरेस्बी ओशिनिया के एक देश पापुआ न्यू गिनी की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है। भूकंप 80 किलोमीटर की गहराई में आया। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।

वहीं, तिब्बत के शिजांग में भी देर रात भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर 4.2 की तीव्रता वाला भूकंप तिब्बत के शिजांग में 01:12 बजे आया।

बता दें कि देश और दुनिया के कई हिस्सों में लगातार भूकंप के झटकों का सिलसिला जारी है। दो महीने पहले ही तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में अक्सर भूकंप के झटके आते रहे हैं। पिछले महीने ही दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी थी और लोग रात में काफी देर तक अपने घरों से बाहर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited