Earthquake: तिब्बत के जिजांग और न्यू गिनी में आए भूकंप के झटके, 5.0 और 6.5 रही तीव्रता

मंगलवार तड़ते तिब्बत और पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि, जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।

तिब्बत-न्यू गिनी मेंभूकंप के झटके

Earthquake: मंगलवार सुबह तिब्बत के जिजांग और नॉर्थ कोस्ट में न्यू गिनी में भूकंप के झटके आए। जिजांग में रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप आज सुबह 3:45 बजे 140 किमी की गहराई पर आया। एनसीएस ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, 28-11-2023 को 03:45:44 बजे 5.0 का भूकंप पर आया। वहीं, मंगलवार तड़के पापुआ न्यू गिनी में भी भूकंप के तेज झटके आए।

हताहत होने की सूचना नहीं

अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले 10 सितंबर को तिब्बत के जिजांग में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। इसकी गहराई 10 किमी दर्ज की गई थी। अगस्त में तिब्बत के जिजांज क्षेत्र में 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया था।

न्यू गिनी में 6.5 तीव्रता का भूकंप

वहीं, मंगलवार तड़के न्यू गिनी के उत्तरी तट के पास न्यू गिनी में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी। एनसीएस के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 3:16 बजे के आसपास महसूस किए गए और 10 किमी की गहराई पर आए। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इससे पहले अप्रैल में राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से 464 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था।

End Of Feed