Turkey Earthquake: तुर्की में प्रलय... देखते ही देखते मलबे में हो गईं तब्दील ऊंची-ऊंची इमारतें , बेहद खौफनाक मंजर- Video

Turkey & Syria Earthquake Update: तुर्की के लोग 6 फरवरी का दिन सालों नहीं भूल पायेंगे, यहां इतना भयानक भूकंप आया है जिसमें भारी संख्या में जान-माल का नुकसान हुआ है, इससे जुड़े Videos भी सामने आए हैं जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे।

Turkey & Syria Earthquake video: तुर्की के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में सोमवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए बताते हैं तुर्की के साथ सीरिया भी भूकंप से प्रभावित हुआ है, गौर हो कि दक्षिण-पूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में सोमवार तड़के 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, इन झटकों से न केवल धरती कांपी बल्कि वहां अभी तक की प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि तुर्की में सैकड़ों इमारतें गिर गईं और 2300 से अधिक लोग मारे गए, माना जा रहा है कि सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए है जिसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें

वहीं भारत इस आपदा में मदद के लिए आगे आया है, पीएम मोदी ने कहा कि भारत भूकंप प्रभावित तुर्की की मदद के लिए यथासंभव मदद भेज रहा है, और NDRF की टीमें वहां भेजी हैं खासतौर पर प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड ( trained dog squads) के साथ...

संबंधित खबरें
End Of Feed