Earthquake News: वानुअतु में आया भूकंप, भारी तबाही, 14 लोगों की मौत, कई प्रभावित

Earthquake in Vanuatu: अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, प्रारंभिक भूकंप के बाद क्षेत्र में कई झटके महसूस किए गए, जिनमें बुधवार सुबह के समय आया 5.5 तीव्रता का एक झटका भी शामिल है।

वानुअतु में आया भूकंप

Earthquake in Vanuatu: मंगलवार को वानुअतु में आए भीषण भूकंप में 14 लोग मारे गए जबकि सैकड़ों घायल हो गए। रेड क्रॉस ने बुधवार सुबह स्थानीय समयानुसार सरकारी सूत्रों के हवाले से मृतकों की संख्या संबंधी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार स्थानीय मीडिया ने पहले सात लोगों के मरने की सूचना दी थी।मंगलवार को वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे व्यापक स्तर पर क्षति हुई।

प्रशांत क्षेत्र में रेड क्रॉस की फिजी स्थित प्रमुख केटी ग्रीनवुड ने सोशल मीडिया पर बताया कि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।ऑस्ट्रेलिया के विदेश एवं व्यापार विभाग (डीएफएटी) ने कहा कि उसे इस क्षेत्र में कई ऑस्ट्रेलियाई लोगों के होने की जानकारी है, लेकिन उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस ने बुधवार को कहा कि ऐसा नहीं लगता कि कोई घायल हुआ है।

ये भी पढ़ें- भूकंप के बाद कैसे और क्यों आती है सुनामी?

End Of Feed