होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Earthquake: भूकंप से दहला अफगानिस्तान, केंद फैजाबाद से 99 किलोमीटर की दूरी पर, अभी तक हताहत की खबर नहीं

Earthquake: अफगानिस्तान में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार को यहां भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 99 किलोमीटर दक्षिण में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 थी।

Earthquake in AfghanistanEarthquake in AfghanistanEarthquake in Afghanistan

अफगानिस्तान में भूकंप

Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि गुरुवार को अफगानिस्तान के फैजाबाद से 99 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। NCS ने कहा कि भूकंप गुरुवार सुबह 5:51 बजे IST और 172 किलोमीटर की गहराई में आया।

NCS ने ट्वीट किया कि भूकंप की तीव्रता 4.5 थी। 11-05-2023 को 05:51:03 बजे हुआ। अक्षांश 36.33 और देशांतर 69.98 था। भूकंप की गहराई 172 किमी, अफगानिस्तान के दक्षिण पश्चिम फैजाबाद 99km पर हुआ। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।

इससे पहले मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप अफगानिस्तान में फैजाबाद के दक्षिण पूर्व में 116 किलोमीटर दूर आया। भूकंप मंगलवार को भारतीय समयानुसार तड़के 3:32 बजे आया और 120 किलोमीटर की गहराई में आया।

End Of Feed