Nepal Earthquake: नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 तीव्रता

Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, रिक्टर स्केल पर 4.8 तीव्रता मापी गई है, यह भारतीय समयानुसार सुबह 3:59 बजे आया।

earthquake in nepal

नेपाल में भूकंप के झटके

Nepal Earthquake: नेपाल में 21 दिसंबर यानी कि शनिवार को तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए बताते हैं कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई है, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 3:59 बजे आया जिससे लोगों में घबराहट फैल गई।

नेपाल में आए इस भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में था ऐसा नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) और यूनाइटेड स्टेट्स ज्योलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक बताया जा रहा है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि शनिवार तड़के नेपाल में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने बताया कि भूकंप भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार सुबह 3:59 बजे आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.17 उत्तर और देशांतर 81.59 पूर्व पर 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।

पहले भी नेपाल में अप्रैल 2023 में दो बार भूकंप आया था

गौर हो कि इससे पहले भी नेपाल में अप्रैल 2023 में दो बार भूकंप आया था, 1 अप्रैल 2023 को दोखला जिले के सूरी में मध्यम तीवर्ता का भूकंप दर्ज किया गया था, तब यह काठमांडू से 180 किलोमीटर पूर्व में दोलखा में सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था वहीं 28 अप्रैल 2023 की रात भूकंप के दो बार झटके महसूस किए गए थे उस वक्त भूकंप का केंद्र बाजुरा के दाहाकोट में रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited