इंडोनेशिया के जकार्ता के साथ अमेरिका और जापान में भी आए भूकंप के झटके, अलग- अलग रही तीव्रता

earthquake latest news: भूकंप के झटके शनिवार को दुनिया के तीन मुल्कों में महसूस किए गए, इंडोनेशिया जकार्ता के अलावा अमेरिका और जापान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए और ये तीनों देशों में अलग-अलग समय पर आए।

भूकंप के झटके जकार्ता, जापान के बोनिन द्वीप और अमेरिका के न्यूजर्सी में महसूस किए गए

मुख्य बातें
  • इंडोनेशिया के जकार्ता में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2
  • जापान के बोनिन द्वीप में 6.9 की प्रारंभिक तीव्रता वाला भूकंप
  • अमेरिका के न्यू जर्सी में 2.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया

earthquake in jakarta indonesia: भूकंप के झटके शनिवार को इंडोनेशिया, जापान और अमेरिका में महसूस किए गए पर तीनों जगह की टाइमिंग अलग थीं, इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के दक्षिणी हिस्से में शनिवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, कहा जा रहा है कि भूकंप बंजार शहर से 102 किलोमीटर दक्षिण में 68.3 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था, बताते हैं कि इसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति के किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

इस संबंध में सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। राजधानी जकार्ता में ऊंची इमारतें लगभग एक मिनट तक हिलती रहीं।इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार, भूकंप पश्चिमी जावा, योग्याकार्ता और पूर्वी जावा प्रांत के अन्य शहरों में भी महसूस किया गया।

End Of Feed