जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे ईरान के राष्ट्रपति रईसी, वो कितना सेफ और ताकतवर? कब-कब हुआ हादसे का शिकार

Ebrahim Raisi Helicopter Crash: इब्राहिम रईसी बेल 212 हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे, जो अमेरिका मेड हेलिकॉप्टर है। यह हेलिकॉप्टर रविवार को अजरबैजान के पास हादसे का शिकार हो गया। ईरान की सरकारी टीवी की ओर से दावा किया गया है कि हादसे वाली जगह से राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी व अन्य लोगों के शव मिले हैं।

इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत

Ebrahim Raisi Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर रविवार को क्रैश हो गया। हादसा अजरबैजान के घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों के बीच हुआ। हादसे के करीब 18 घंटे बाद रेस्क्यू टीमों को राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की लोकेशन मिली। ईरान की सरकारी टीवी की ओर से दावा किया गया है कि हादसे वाली जगह से राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी व अन्य लोगों के शव मिले हैं। बता दें, रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में ईरान के विदेश मंत्री, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी भी यात्रा कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इब्राहिम रईसी बेल 212 हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे, जो अमेरिका मेड हेलिकॉप्टर है और बेल टेक्सट्रॉन इंक ने इसका निर्माण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हेलिकॉप्टर 15 सीटर था, जिसमें हादसे के समय चालक दल के साथ कुल 9 लोग सवार थे। रेस्क्यू टीमों को हेलिकॉप्टर का मलबा दिखाई दिया है। आइए जानते हैं ईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के बारे में...

End Of Feed