जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे ईरान के राष्ट्रपति रईसी, वो कितना सेफ और ताकतवर? कब-कब हुआ हादसे का शिकार
Ebrahim Raisi Helicopter Crash: इब्राहिम रईसी बेल 212 हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे, जो अमेरिका मेड हेलिकॉप्टर है। यह हेलिकॉप्टर रविवार को अजरबैजान के पास हादसे का शिकार हो गया। ईरान की सरकारी टीवी की ओर से दावा किया गया है कि हादसे वाली जगह से राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी व अन्य लोगों के शव मिले हैं।
इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत
Ebrahim Raisi Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर रविवार को क्रैश हो गया। हादसा अजरबैजान के घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों के बीच हुआ। हादसे के करीब 18 घंटे बाद रेस्क्यू टीमों को राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की लोकेशन मिली। ईरान की सरकारी टीवी की ओर से दावा किया गया है कि हादसे वाली जगह से राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी व अन्य लोगों के शव मिले हैं। बता दें, रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में ईरान के विदेश मंत्री, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी भी यात्रा कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इब्राहिम रईसी बेल 212 हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे, जो अमेरिका मेड हेलिकॉप्टर है और बेल टेक्सट्रॉन इंक ने इसका निर्माण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हेलिकॉप्टर 15 सीटर था, जिसमें हादसे के समय चालक दल के साथ कुल 9 लोग सवार थे। रेस्क्यू टीमों को हेलिकॉप्टर का मलबा दिखाई दिया है। आइए जानते हैं ईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के बारे में...
ये भी पढ़ें- ईरानी राष्ट्रपति रईसी समेत हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों की मौत, ईरानी मीडिया ने किया शव मिलने का दावा
दो इंजन वाला हेलिकॉप्टर
बेल 212 को (बेल टू-ट्वेल्व) के ना से भी जाना जाता है। यह मीडियम आकार वाला दो इंजन का हेलिकॉप्टर होता है। दोनों छोटे इंजन अगल-बगल होते हैं और एक कंबाइंड गियरबॉक्स को अपनी पॉवर देते हैं। इस हेलिकॉप्टर में पायलट के अलावा 14 लोगों के बैठने की क्षमता होती है। इस हेलिकॉप्टर को कई प्रयोगों में लाया जा सकता है। जैसे ट्रांसपोर्टेशन, एरियल फायरफाइटिंग गियर, माल ढुलाई और इसमें हथियारों को भी लगाया जा सकता है।
इन देशों में हो रहा इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल
बेल 212 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल जापान के तटरक्षक बलों द्वारा किया जाता है। इसके अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका में कानून प्रवर्तन एजेंसियां और अग्निशमन विभाग द्वारा भी इसे इस्तेमाल में लाया जाता है। वहीं, थाईलैंड की राष्ट्रीय पुलिस इसका इस्तेमाल करती है। ईरान की सरकार द्वारा कितने बेल 212 हेलिकॉप्टर इस्तेमाल किए जाते हैं, यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि, वर्ल्ड एयरफोर्स डायरेक्टरी 2024 के अनुसार, वायु सेना ओर नौसेना में इनकी संख्या कुल 10 है।
कई बार हो चुका है हादसे का शिकार
बेल 212 हेलिकॉप्टर सितंबर, 2023 में दुर्घटना का शिकार हो गया था, जब संयुक्त अरब अमीरात में इसे निजी तौर पर संचालित किया जा रहा था। 2018 में ईरान में हुए एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 2009 में कनाडा में हुई दुर्घटना में 17 से 18 लोगों की मौत हो गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited