Imran Khan : अरेस्ट होंगे इमरान खान! असद उमर और फवाद चौधरी के खिलाफ भी वारंट जारी

Imran Khan : ईसीपी का कहना है कि खान और पीटीआई के नेताओं ने अपनी सभाओं एवं संवाददाता सम्मेलनों में आयोग एवं इसके प्रमुख के बारे में अपमानजनक बातें कहीं। पीठ ने मामले से छूट देने की पीटीआई नेताओं की अपील खारिज कर दी। साथ ही आयोग ने पीटीआई के इन नेताओं को अगली सुनवाई के दिन 17 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है।

मानहानि के मामले में ईसीपी ने जमानती वारंट जारी किया है।

Imran Khan : पाकिस्तान के चुनाव आयोग से इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। इसीपी ने मंगलवार को पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के मुखिया एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, असद उमर और फवाद चौधरी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट मानहानि के मामले में जारी हुआ है। केस की सुनवाई करते हुए निसार दुरानी की अगुवाई वाली चार सदस्यीय बेंच ने अपना फैसला सुनाया। बता दें कि गत अगस्त में ईसीपी ने पीटीआई के नेताओं के खिलाफ मानहानि का नोटिस दिया था।

ईसीपी का कहना है कि खान और पीटीआई के नेताओं ने अपनी सभाओं एवं संवाददाता सम्मेलनों में आयोग एवं इसके प्रमुख के बारे में अपमानजनक बातें कहीं। पीठ ने मामले से छूट देने की पीटीआई नेताओं की अपील खारिज कर दी। साथ ही आयोग ने पीटीआई के इन नेताओं को अगली सुनवाई के दिन 17 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले आयोग ने अर्जियों पर अपना फैसला तीन जनवरी को सुरक्षित रख लिया था।

End Of Feed