अमेरिका ने मिस्र को मनाया, गाजा में ट्रकों की एंट्री के लिए राफा क्रॉसिंग खोलने पर बनी सहमति

US Egypt Deal For Gaza: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया है कि गाजा में सहायता ट्रकों को प्रवेश की अनुमति देने के लिए मिस्र राफा क्रॉसिंग खोलने पर सहमत हो गया है। उन्होंन कहा कि "राफा क्रॉसिंग खोलने का उद्देश्य बहुत से लोगों को बाहर जाने की अनुमति देना नहीं, बल्कि इसे खोलने के लिए का मकसद है कि ट्रक निकल सकें।"

गाजा में सहायता ट्रकों के प्रवेश पर राजी हुआ मिस्र।

Gaza News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी ने गाजा में मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए लगभग 20 ट्रकों को अनुमति देने के लिए राफा सीमा पार खोलने पर सहमति व्यक्त की है। एयर फोर्स वन में सवार होकर, बाइडन ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि जब उन्होंने इजराइल के लिए उड़ान भरी, तो उनका मुख्य लक्ष्य गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाना और यह सुनिश्चित करना था कि इसे जल्दी से पूरा करने के लिए एक तंत्र या वाहन की सुविधा हो।

संबंधित खबरें

20 ट्रकों के लिए राफा क्रॉसिंग खोलने पर सहमति

संबंधित खबरें

जो बाइडन ने जर्मनी के रामस्टीन बेस पर वायु सेना 1 के बोर्ड पर एक प्रेस ग्रुप का सवाल देते हुए कहा राष्ट्रपति अल-सिसी इस बात पर सहमत हुए कि वह जो करेंगे वह दो काम करने के लिए गेट खोलेंगे - पहला ये कि गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए 20 ट्रकों के लिए राफा क्रॉसिंग खोलने पर और दूसरा ये कि मेरे राजदूत जो अभी काहिरा में हैं, वह समन्वय करने जा रहे हैं। इसे पूरा करने के लिए जो आवश्यक है उसे करने का अधिकार मेरे पास है।

संबंधित खबरें
End Of Feed