मिस्र को मिडिल ईस्ट में सता रहा बड़े युद्ध का भय, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की ये मांग

Israel-Iran Conflict: मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली ने चेतावनी दी कि इजरायल की एकतरफा कार्रवाई से मध्य पूर्व में व्यापक क्षेत्रीय युद्ध छिड़ सकता है। दरअसल, ईरान ने मंगलवार की रात इजरायल पर बड़ा हमला करते हुए 200 से अधिक मिसाइलें दागीं, जिससे पूरे देश में सायरन बजने लगे और लाखों लोग शेलटर्स में चले गए।

इजरायल ईरान युद्ध (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • ईरान ने इजरायल पर दागीं मिसाइलें।
  • इजरायल ने विफल किया मिसाइल हमला।
  • नेतन्याहू ने हमले को ईरान की बड़ी गलती बताया।

Israel-Iran Conflict: मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली ने चेतावनी दी कि इजरायल की एकतरफा कार्रवाई से मध्य पूर्व में व्यापक क्षेत्रीय युद्ध छिड़ सकता है। उन्होंने कहा कि मंगलवार की घटनाओं ने एक खतरनाक स्थिति पैदा कर दी है। उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने के लिए तत्काल युद्ध विराम के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय और प्रभावशाली शक्तियों से हस्तक्षेप की मांग की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मदबौली ने जोर देकर कहा कि मिस्र लेबनान में इजरायल की बढ़ती आक्रामकता की निंदा करता है और लेबनान की संप्रभुता को कमजोर करने के किसी भी कोशिश को खारिज करता है। मिस्र की कैबिनेट ने लेबनान और गाजा पट्टी में तत्काल युद्ध विराम की अपील करते हुए कहा कि तनाव कम करने के लिए यह जरूरी कदम है।

इजरायल पर ईरान ने दागीं मिसाइलें

बता दें हिजबुल्लाह के समर्थक ईरान की ओर से मंगलवार रात इजरायल पर बड़ा मिसाइल हमला किया गया। इजरायल के चैनल 13 टीवी समाचार ने बताया कि ईरान से कम से कम 200 जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें दागी गईं, जिससे पूरे देश में सायरन बजने लगे और लाखों लोग शेलटर्स की ओर भागे।

End Of Feed