गाजा में थम जाएगी जंग? मिस्र के राष्ट्रपति ने दिया ऑफर, क्या मानेंगे इजराइल और हमास

Israel Hamas War: यह पहली बार है जब मिस्र के राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से हमास और इजराइल के बीच युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा है। माना जा रहा है कि मिस्र के राष्ट्रपति की ओर से इस तरह का प्रस्ताव, पिछले एक साल से चली आ रही जंग को पूर्ण युद्धविराम की तरफ ले जाना है।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल सीसी ने गाजा में दो दिवसीय युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा।

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच गाजा में पिछले एक साल से छिड़ी जंग थम सकती है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल सीसी ने इस जंग को रोकने के लिए ऑफर दिया है। मिस्र के राष्ट्रपति ने कहा है कि उनके देश ने इजराइल और हमास के बीच दो दिन के संघर्षविराम का प्रस्ताव रखा है और इस दौरान गाजा में बंधक बनाए गए चार लोगों को रिहा कर दिया जाएगा।

राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल सीसी ने काहिरा में कहा कि प्रस्ताव में कुछ फलस्तीनी कैदियों की रिहाई और गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाना भी शामिल है। यह पहली बार है जब मिस्र के राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से ऐसी योजना प्रस्तावित की है। माना जा रहा है कि मिस्र के राष्ट्रपति की ओर से इस तरह का प्रस्ताव, पिछले एक साल से चली आ रही जंग को पूर्ण युद्धविराम की तरफ ले जाना है।

हमास और इजराइल ने नहीं दी प्रतिकिया

कतर और अमेरिका के साथ मिस्र एक प्रमुख मध्यस्थ रहा है। हालांकि, मिस्र के राष्ट्रपति की ओर से आए इस प्रस्ताव पर इजराइल या हमास की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अल-सिसी ने कहा कि प्रस्ताव का उद्देश्य स्थिति को बेहतर करने का मार्ग प्रशस्त करना है। उन्होंने कहा कि एक बार दो दिवसीय संघर्षविराम लागू हो जाने के बाद इसे स्थायी बनाने के लिए बातचीत जारी रहेगी।

End Of Feed