मिस्र के राष्ट्रपति ने PM Modi को 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' पुरस्कार से किया सम्मानित, Egypt का सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र में प्रसिद्ध विचारक एवं पेट्रोलियम रणनीतिकार तारेक हेग्गी सहित प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की और वैश्विक भू-राजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरवाद पर चर्चा की।

PM Modi Egypt Visit

PM Modi Egypt Visit

Order Of The Nile: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने काहिरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' पुरस्कार से सम्मानित किया। 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है। पिछले नौ साल के कार्यकाल में पीएम मोदी को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। यह 13वां ऐसा सर्वोच्च राजकीय सम्मान है जो दुनिया भर के विभिन्न देशों ने पीएम मोदी को प्रदान किया है। देखें वीडियो

ये भी पढ़ें -पीएम मोदी अमेरिका से सीधे दो दिवसीय राजकीय यात्रा पहुंचे मिस्र, हुआ भव्य स्वागत

पिछले 9 वर्षों के दौरान मिले कई पुरस्कार

अपने कार्यकाल के पिछले 9 वर्षों के दौरान पीएम मोदी को मिले पुरस्कारों की सूची में शामिल हैं- पापुआ न्यू गिनी द्वारा 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु', 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी', पलाऊ गणराज्य द्वारा एबाकल पुरस्कार, ऑर्डर ऑफ द अमेरिकी सरकार द्वारा ड्रुक ग्यालपो, लीजन ऑफ मेरिट। साथ ही उन्हें सऊदी अरब का सर्वोच्च पुरस्कार भी मिला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र में प्रसिद्ध विचारक एवं पेट्रोलियम रणनीतिकार तारेक हेग्गी सहित प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की और वैश्विक भू-राजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरवाद और विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के साथ घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मिस्र में हैं। यह 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।

मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, प्रसिद्ध विचारक तारेक हेग्गी के साथ बातचीत करके अच्छा लगा। उन्होंने वैश्विक मुद्दों पर अपने व्यावहारिक विचार साझा किए। मैं विभिन्न संस्कृतियों से संबंधित मुद्दों पर उनके समृद्ध ज्ञान की प्रशंसा करता हूं।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों के बीच वैश्विक भू-राजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरवाद और लैंगिक समानता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने हसन अल्लाम होल्डिंग कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हसन अल्लाम से भी मुलाकात की। उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, बुनियादी ढांचे और निर्माण क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के साथ घनिष्ठ सहयोग बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, हसन अल्लाम होल्डिंग कंपनी के सीईओ हसन अल्लाम के साथ सार्थक बैठक की। उन्होंने अर्थव्यवस्था से संबंधित विषयों, बुनियादी ढांचे और निर्माण जैसे क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के अनुसार हसन अल्लाम पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र में काम करने वाली मिस्र की प्रमुख कंपनी है। अल्लाम ने कहा कि मोदी के साथ बैठक शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक रही, जिसमें काफी कुछ जानने को मिला। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी एक अविश्वसनीय व्यक्ति हैं। बुद्धिमान, विनम्र, महान दूरदर्शी। मुझे उनके साथ मुलाकात ज्ञानवर्धक, शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक लगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र की दो प्रमुख युवा योग प्रशिक्षकों रीम जाबक और नाडा एडेल के साथ भी बातचीत की। उन्होंने योग को लेकर उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की और उन्हें भारत आने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, नाडा एडेल और रीमा जाबक मिस्र में योग को लोकप्रिय बनाने के लिए सराहनीय काम कर रही हैं। उनके साथ काहिरा में मुलाकात बेहतरीन रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited