Eiffel Tower: बम से उड़ाने की धमकी के बाद बंद हुआ एफिल टावर, पर्यटकों को बाहर निकाला गया

Eiffel Tower: बम की धमकी के बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर एफिल टॉवर को बंद कर दिया और पर्यटकों को वहां से निकाल दिया है।

एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी (फोटो- Pixabay)

Eiffel Tower: फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर एफिल टॉवर को बंद कर दिया और पर्यटकों को वहां से निकाल दिया है। एफिल टॉवर दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों में से एक है।

जनता के लिए बंद

रॉयटर्स के अनुसार फ्रांस के एक पुलिस सूत्र ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों में से एक, पेरिस में एफिल टॉवर को बम की धमकी के बाद एहतियात के तौर पर खाली कराने के बाद शनिवार को जनता के लिए बंद कर दिया गया था।

जांच जारी

साइट चलाने वाली संस्था, SETE, ने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञों और पुलिस की एक टीम एक मंजिल पर एक रेस्तरां सहित क्षेत्र की निगरानी कर रही थी। एएफपी ने एक प्रवक्ता के हवाले से कहा- "इस तरह की स्थिति में यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जो हालांकि दुर्लभ है।"

End Of Feed