लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ लड़ाई इजराइल के लिए आसान नहीं, मारे गए कैप्टन समेत 8 जवान; कई घायल

ईरान ने मंगलवार को इजराइल पर कम से कम 180 मिसाइलें दागीं। उसने कहा कि यह इजराइल द्वारा हाल के हफ्तों में हिजबुल्ला के खिलाफ किए गए विनाशकारी हमलों का बदला है। जैसे ही हवाई हमले के सायरन बजने लगे और मिसाइलों की नारंगी चमक रात के आकाश में फैल गई, इजराइली लोग बम आश्रयों की ओर भागने लगे।

लेबनान में मारे गए सात इजराइली जवान

मुख्य बातें
  • लेबनान में घुसा इजराइल
  • इजराइल ने बनाया हिज्बुल्लाह को निशाना
  • इजराइल को भी हुआ है नुकसान
इजराइल गाजा के बाद अब लेबनान में घुस चुका है। इजराइल ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ जमीन लड़ाई छेड़ दी है, लेकिन ये लड़ाई आसान नहीं दिख रहा है। इजराइल के शुरुआती अभियान के दौरान ही झटका लगा है और कैप्टन समेत 8 जवान मारे गए हैं।

दो हमलों में मारे गए सात सैनिक

इजराइल ने बुधवार को कहा कि लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादियों के खिलाफ उसका जमीनी अभियान शुरू होने के बाद से दक्षिण लेबनान में उसके आठ सैनिक मारे गए हैं। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि ये सैनिक दो अलग-अलग घटनाओं में मारे गए। इजराइली सेना ने कहा कि हवाई हमलों द्वारा समर्थित जमीनी बलों ने “नजदीकी मुठभेड़ों” में आतंकवादियों को मार गिराया है, हालांकि उसने यह नहीं बताया कि यह संघर्ष कहां हुआ। इजराइली सेना ने यह भी घोषणा की कि एक सैनिक लेबनान में लड़ाई में मारा गया और वह कमांडो ब्रिगेड का 22 वर्षीय कैप्टन था। यह नवीनतम अभियान की शुरुआत के बाद से इस तरह की पहली मौत है।
End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed