गाजा में इजरायली हमले में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत, लेबनान में एक सदी पुराना बाजार ध्वस्त

World News: इजरायल ने अपने दुश्मनों के खिलाफ हमले का सिलसिला जारी रखा है। इस बीच ये जानकारी सामने आई है कि गाजा में इजरायली हमले में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई है। वहीं लेबनान में एक सदी पुराना बाजार ध्वस्त हो गया। इजरायल के हवाई हमलों में तबाह हुए बाजार में एक शख्स की मौत हो गई।

आतंकवादी ठिकानों को निशाना बना रहा है इजरायल।

Israel Lebanon War: मध्य गाजा पट्टी में इजरायल के हमले में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गयी। फलस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। दीर अल-बला स्थित अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार, गाजा में शनिवार देर रात को नुसरत शरणार्थी शिविर में एक मकान पर हमला किया गया जिसमें माता-पिता और आठ से 23 साल की उम्र के उनके छह बच्चों की मौत हो गयी। शवों को इसी अस्पताल में लाया गया था।

आतंकवादी ठिकानों को निशाना बना रहा है इजरायल

उसने बताया कि हमले में सात लोग घायल भी हुए हैं जिनमें दो महिलाओं और एक बच्चे की हालत गंभीर है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक संवाददाता ने शवों की गिनती की है। हमास के साथ युद्ध को एक साल से अधिक समय होने पर भी इजरायल के हमले जारी है और वह गाजा में लगभग हर दिन आतंकवादी ठिकानों को निशाना बना रहा है। हाल के महीनों में उसने विस्थापित लोगों द्वारा पनाह के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे स्कूलों को भी निशाना बनाया है। वह आतंकवादियों पर इन विस्थापित लोगों के बीच छिपने का आरोप लगाता है।

उत्तरी गाजा को पूरी तरह खाली करने का दिया है आदेश

इजरायल ने उत्तरी गाजा को पूरी तरह से खाली करने का दबाव बनाया है। उत्तरी गाजा में इजरायल के हवाई और जमीनी बल जबालिया पर हमले कर रहे हैं, जहां उसके अनुसार आतंकवादी पुन: संगठित हो गए हैं। इजरायल ने गाजा सिटी समेत उत्तरी गाजा को पूरी तरह खाली करने का आदेश दिया है। सेना ने शनिवार को पुष्टि की कि अस्पतालों को भी खाली करने का आदेश दिया गया है, लेकिन उसने इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है।

End Of Feed