Pakistan Election: पाकिस्तान आम चुनाव में तैनात होगी सेना? जानें इमरान खान का क्या होगा

Pakistan Chunav: पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सरकार से आम चुनाव के दिन सेना तैनात करने को कहा है। वहीं निर्वाचन आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पार्टी का नेतृत्व करने से रोकने की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। आपको पाकिस्तान चुनाव से जुड़ा अपडेट बताते हैं।

चुनाव आयोग ने आम चुनाव के दिन पाकिस्तान में सेना तैनात करने को कहा।

Pakistan Election News: पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 2.77 लाख पुलिसकर्मियों की कमी का हवाला देते हुए सरकार से आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सेना तैनात करने को कहा है। चुनाव निकाय द्वारा गृह मंत्रालय को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि प्रांतीय पुलिस बल मतदान के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए पर्याप्त नहीं है। इसने पत्र में लिखा कि आगामी आम चुनाव के लिए कम से कम 5,91,106 सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है और प्रांतों तथा देश में 2,77,558 पुलिसकर्मियों की कमी है।

संबंधित खबरें

पाकिस्तानी सेना और अर्धसैनिक बलों की तैनाती

संबंधित खबरें

चुनाव आयोग ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान के दिन पाकिस्तानी सेना और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाना चाहिए। इसने मंत्रालय से सात दिसंबर से पहले आयोग को इस बारे में सूचित करने को कहा। वहीं पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने इमरान को पार्टी का नेतृत्व करने से रोकने की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed