हमास के खात्मे पर नेतन्याहू से सहमत हुए एलन मस्क, बोले- 'और कोई विकल्प नहीं'

Elon Musk: एक्स के मालिक और स्पेसएक्स के प्रमुख अमेरिकी अरबपति मस्क ने कहा कि हालांकि वह मौजूदा युद्ध के बाद गाजा के पुनर्निर्माण में मदद करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, बेहतर गाजा के भविष्य के लिए हमास के खात्मे के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

हमास के खात्मे पर नेतन्याहू से एलन मस्क सहमत

Elon Musk: प्रमुख अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ 'एक्स' पर कहा कि गाजा के बेहतर भविष्य के लिए हमास आतंकवादी समूह को नष्ट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। दोनों हस्तियों ने सहमति जताई कि आतंकवादी संगठन के यहूदी लोगों के प्रति नरसंहार के इरादे हैं।
द टाइम्स ऑफ इज़रायल की रिपोर्ट के अनुसार, एक्स के मालिक और स्पेसएक्स के प्रमुख अमेरिकी अरबपति मस्क ने कहा कि हालांकि वह मौजूदा युद्ध के बाद गाजा के पुनर्निर्माण में मदद करना चाहेंगे और दावा करते हैं कि गाजा पट्टी का पुनर्वास भविष्य के युद्ध को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

हमास के मुद्दे पर दोनों सहमत

End Of Feed