एलन मस्क बांट रहे हैं रोजाना 80000000 रुपये, पूरा करिए शर्त और बन जाइए करोड़पति

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पहले से ही एलन मस्क, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। अब एक इनामी स्कीम के जरिए उनपर गलत तरीके से ट्रंप की मदद करने का आरोप लग रहा है। मस्क ने हाल ही 1 मिलियन डॉलर के इनामी स्कीम की घोषणा की है।

अपने खास कैंपेन के लिए मस्क दे रहे हैं 1 मिलियन का इनाम (फोटो- @cb_doge)

मुख्य बातें
  • राष्ट्रपति चुनाव के बीच मस्क की इनामी स्कीम
  • अमेरिकी वोटर्स के पास रोजाना 1 मिलियन जीतने का मौका
  • किसी एक वोटर को मिलेगा 1 मिलियन डॉलर का इनाम

दुनिया के सबसे अमीर शख्स, टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने एक ऐसा ऐलान किया है, जिससे करोड़पति बनने का सपना पूरा हो सकता है। एलन मस्क आज की तारीख में रोजाना किसी एक शख्स को 80000000 रुपये दे रहे हैं। इस इनाम के लिए उन्होंने एक ऐसी शर्त रखी है, जिससे उनके दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को फायदा ही फायदा होगा। यही कारण है कि एलन मस्क की यह स्कीम विवादों में भी है।

क्यों एलन मस्क बांट रहे हैं 8 करोड़ रुपये

एलन मस्क ने एक स्कीम निकाली है। स्कीम के तहत मस्क ने घोषणा की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव तक हर दिन वो एक वोटर को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (भारतीय रुपये में 8 करोड़ से ज्यादा) देंगे। स्कीम की शर्तों के अनुसार विजेता उन लोगों में से कोई एक होगा, जो मस्क के America PAC के नाम से मौजूद याचिका पर सिग्नेचर करेगा। इस स्कीम में भाग लेने के लिए अमेरिका में वोटर होना अनिवार्य है।

मस्क ने स्कीम को लेकर क्या कहा

मस्क ने पेंसिल्वेनिया के हैरिसबर्ग में एक अभियान कार्यक्रम में कहा- "हम दस लाख से अधिक, शायद 2 मिलियन मतदाताओं को पहले और दूसरे संशोधन के समर्थन में याचिका पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। ... हम अब से लेकर चुनाव तक हर दिन, याचिका पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों को रैंडम रूप से $1 मिलियन का पुरस्कार देने जा रहे हैं।"

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed