एलन मस्क ने भारत को सराहा, अमेरिका पर कसा तंज; जानें आखिर क्या है माजरा

World News: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने भारत के तारीफ में पुल बांधे हैं। टेस्ला के सीईओ मस्क ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती के लिए भारत की सराहना की है। इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिका पर तंज भी कसा है। आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

एलन मस्क ने अमेरिका पर कसा तंज

Elon Musk praised India: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने दो राज्य विधानसभा चुनावों और उपचुनावों की मतगणना एक ही दिन में संपन्न होने के बाद भारतीय चुनाव प्रणाली की सराहना की है। साथ ही उन्होंने अमेरिका की इस प्रक्रिया पर कटाक्ष भी किया, जहां कैलिफोर्निया में अभी तक मतदान की घोषणा नहीं हुई है।

एलन मस्क ने वोटों की गिनती के लिए भारत की तारीफ की

मस्क ने एक्स पर लिखा, 'भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती कर ली है, जबकि कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर ही रहा है।" मस्क ने ये टिप्पणी उस एक्स पोस्ट पर दी जिसका शीर्षक था कि भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती की। मस्क ने ऐसे ही एक दूसरी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। उस पोस्ट में लिखा था कि भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोट गिने और कैलिफोर्निया 18 दिन बाद भी 15 मिलियन वोट नहीं गिन पाया है। इस पर मस्क ने लिखा- दुखद।

कैलिफोर्निया में अभी भी मतों की गिनती होनी बाकी

खबरों की मानें तो राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने के 2 हफ्ते बाद भी कैलिफोर्निया में अभी भी 300,000 से अधिक मतों की गिनती होनी बाकी है। डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी चुनावों का विजेता घोषित किए हुए कई सप्ताह हो चुके हैं। ट्रंप अब जनवरी अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

End Of Feed