'हार' के बाद भी इस देश के राष्ट्रपति ने ले ली तीसरी बार शपथ, जनता का विरोध भी बेअसर
वेनेजुएला में हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव हुआ था, जिसमें इस बात के पक्के सबूत हैं कि विपक्ष की जीत हुई थी, लेकिन वर्तमान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने खुद को विजेता घोषित करवाते हुए, राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ले ली।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो
लोकतंत्र का नियम है, जब नेता हार जाते हैं तो पद छोड़ देते हैं, हालांकि कुछ नेता जब तानाशाह बन जाते हैं तो पहले तो जीतने के लिए हेरफेर करते हैं इसके बाद भी जब हार जाएं तो बलपूर्वक सत्ता हथिया लेते हैं। ऐसे कई उदाहरण दुनिया के सामने आ चुके हैं, ताजा मामला वेनेजुएला का है, जहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने चुनावी हार के बाद भी अपनी जीत घोषित करते हुए राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ले ली।
ये भी पढ़ें- फिर दुनिया के सामने बेइज्जत हुआ पाकिस्तान, भिखारियों समेत 258 पाकिस्तानियों को सऊदी-चीन ने बाहर निकाला
हार के सबूत
न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने शुक्रवार को तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली, जबकि इस बात के ‘‘विश्वसनीय प्रमाण’’ हैं कि उनके प्रतिद्वंद्वी ने हालिया चुनाव में जीत हासिल की है और उनके दमनकारी शासन के खिलाफ देश तथा विदेशों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
मतगणना में हेरफेर
मादुरो ने सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा नियंत्रित नेशनल असेंबली के समक्ष राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इसके एक दिन पहले ही विपक्ष की सबसे प्रमुख नेता ने बताया था कि उन्हें सुरक्षा बलों द्वारा कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था। सरकार ने इस आरोप का खंडन किया है। वेनेजुएला में संकट तब गहरा गया जब सत्तारूढ़ पार्टी के प्रति समर्थन रखने वाले चुनाव अधिकारियों ने 28 जुलाई को मतदान समाप्त होने के कुछ घंटों बाद मादुरो को विजेता घोषित कर दिया। हालांकि, पिछले राष्ट्रपति चुनावों के विपरीत उन्होंने विस्तृत मतगणना उपलब्ध नहीं कराई।
कहां से मिला सबूत
इस बीच, विपक्ष ने 80 प्रतिशत से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से ‘टैली शीट’ एकत्र की, उन्हें ऑनलाइन साझा किया और कहा कि ‘टैली शीट’ से पता चलता है कि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज ने मादुरो को बड़े अंतर से हरा दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

'130 परमाणु बम आप पर निशाना साध रहे हैं...' तनाव बढ़ने पर पाकिस्तानी मंत्री की भारत को गीदड़ भभकी

ईरान के प्रमुख बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, अब तक 14 की मौत, 700 से अधिक लोग घायल

रूस ने पहली बार माना, यूक्रेन युद्ध में लड़ रहे नॉर्थ कोरिया के भी सैनिक, जमकर की किम जोंग के जवानों की तारीफ

पहलगाम हमला: FBI निदेशक काश पटेल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूर्ण समर्थन का किया ऐलान, कही ये बात

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में अनुयायियों का लगा तांता; राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दी श्रद्धांजलि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited