'हार' के बाद भी इस देश के राष्ट्रपति ने ले ली तीसरी बार शपथ, जनता का विरोध भी बेअसर

वेनेजुएला में हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव हुआ था, जिसमें इस बात के पक्के सबूत हैं कि विपक्ष की जीत हुई थी, लेकिन वर्तमान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने खुद को विजेता घोषित करवाते हुए, राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ले ली।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो

लोकतंत्र का नियम है, जब नेता हार जाते हैं तो पद छोड़ देते हैं, हालांकि कुछ नेता जब तानाशाह बन जाते हैं तो पहले तो जीतने के लिए हेरफेर करते हैं इसके बाद भी जब हार जाएं तो बलपूर्वक सत्ता हथिया लेते हैं। ऐसे कई उदाहरण दुनिया के सामने आ चुके हैं, ताजा मामला वेनेजुएला का है, जहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने चुनावी हार के बाद भी अपनी जीत घोषित करते हुए राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ले ली।

हार के सबूत

न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने शुक्रवार को तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली, जबकि इस बात के ‘‘विश्वसनीय प्रमाण’’ हैं कि उनके प्रतिद्वंद्वी ने हालिया चुनाव में जीत हासिल की है और उनके दमनकारी शासन के खिलाफ देश तथा विदेशों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

End Of Feed