पाकिस्तान में हर शख्स चाहता है कि मोदी चुनाव हार जाएं, राहुल जी, केजरीवाल और ममता बनर्जी को शुभकामनाएं...बोले फवाद चौधरी

फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान में हर शख्स चाहता है कि नरेंद्र मोदी ये शिकस्त खाएं। हिंदुस्तान और पाकिस्तान के संबंध तभी बेहतर हो सकते हैं, जब कट्टरपंथ कम होगा।

Fawad chaudhary

फवाद चौधरी

Fawad Chaudhary: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। फवाद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान में हर शख्स चाहता है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाएं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी को भी शुभकामनाएं दीं। फवाद के इस बयान का देश में चुनाव प्रचार के दौरान भी मुद्दा बन रहा है और इसे लेकर कांग्रेस, आप और टीएमसी तीनों भाजपा के निशाने पर हैं।

फवाद चौधरी ने क्या-क्या कहा

पाक के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, कश्मीर हो या भारत के बाकी मुसलमान, इस वक्त जिस तरह की कट्टरपंथी सोच का सामना कर रहे हैं, वहां की बाकी माइनोरिटी इस वक्त जिस किस्म के हालात का सामना कर रहे हैं, यह बहुत जरूरी है कि नरेंद्र मोदी इलेक्शन में शिकस्त खाएं। पाकिस्तान में हर शख्स चाहता है कि नरेंद्र मोदी ये शिकस्त खाएं। हिंदुस्तान और पाकिस्तान के संबंध तभी बेहतर हो सकते हैं, जब कट्टरपंथ कम होगा। पाकिस्तान में भी, हिंदुस्तान में भी। पाकिस्तान में हिंदुस्तान को लेकर नफरत नहीं है, लेकिन हिंदुस्तान में बीजेपी और आरएसएस पाकिस्तान को लेकर नफरत पैदा कर रहा है, मुसलमानों को लेकर नफरत पैदा कर रहा है। हमारा फर्ज है कि इस नफरत के जो कर्ताधर्ता है, हम उन्हें शिकस्त दें।
फवाद ने कहा, मैं समझता हूं कि भारत का वोटर बेवकूफ नहीं है। क्या उसे पता नहीं है कि उसका फायदा किसमें है। इंडिया के वोटर्स का फायदा इसमें है कि पाकिस्तान के साथ ताल्लुकात बेहतर हों। भारत को एक प्रगतिशील देश के रूप में आगे बढ़ना चाहिए, और इसीलिए नरेंद्र मोदी और उनकी उग्र विचारधारा को हराना होगा। उन्हें कोई भी हराए, चाहे वह राहुल हों केजरीवाल हों या ममता बनर्जी, उन्हें शुभकामनाएं। (आईएएनएस इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited