'EVM को हटा देना चाहिए, इन्हें AI से हैक किया जा सकता है...' एलन मस्क का बड़ा बयान

Elon Musk on EVM: एलन मस्क ने कहा है कि ईवीएम मशीनों को AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की मदद से हैक किया जा सकता है। उन्हें हटा दिया जाना चाहिए।

एलन मस्क

Elon Musk on EVM: दनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार और टेस्ला व SpaceX जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। एलन मस्क ने कहा है कि ईवीएम मशीनों को AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की मदद से हैक किया जा सकता है। उन्हें हटा दिया जाना चाहिए। मस्क ने यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखी है।

एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी यूनियर की एक पोस्ट के जवाब में ईवीएम पर अपनी राय रखी है। उन्होंने एक्स पर लिखा हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को खत्म कर देना चाहिए। इसांन और AI की मदद से इसे हैक किए जाने का खतरा है। उन्होंने आगे कहा कि यह खतरा भले ही बहुत कम हो, लेकिन फिर भी ज्यादा है।

कैनेडी ने ईवीएम को लेकर किए थे सवाल

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए थे। उनहोंने चुनावों के दौरान ईवीएम में गड़बड़ियों के बारे में चिंता जाहिर करते हुए लिखा कि प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से जुड़ी वोटिंग में कई खामियां सामने आई हैं। गनीमत है कि एक पेपर ट्रेल था, जिससे इस समस्या को पकड़ा गया और वोटों की संख्या को ठीक किया गया। उन्होंने आगे कहा, उन इलाकों में क्या होगा, जहां कोई पेपर ट्रेल नहीं है? अमेरिकी नागरिकों को यह पता करना होगा कि उनके सभी वोट गिने गए थे। चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक दखलअंदाजी को बचाने के लिए हमें बैलेट पेपर की तरफ लौटना होगा।

End Of Feed