बाजवा ने भी कबूला, भारत का मुकाबला नहीं कर सकते, पाक के पास न टैंक, न डीजल और न पैसा

Qamar Javed Bajwa News: ब्रिटेन स्थित पाकिस्तानी न्यूज चैनल 'यूके 44' के साथ बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने ये खुलासे किए। मीर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की काबिलियत एवं क्षमताओं को लेकर जनरल बाजवा के मन में संदेह था।

पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख हैं कमर जावेद बाजवा।

Qamar Javed Bajwa : पाकिस्तान की कंगाली और बदहाली किसी से छिपी नहीं है लेकिन इस बात को यदि वहां का पूर्व सेना प्रमुख कहता है तो यह गौर करने वाली बात हो जाती है। दरअसल, पाकिस्तान के दो वरिष्ठ पत्रकारों के साथ बातचीत में सेना प्रमुख रहे कमर जावेद बाजवा ने इस बात का खुलासा किया कि भारत से लड़ने के लिए पाकिस्तान के पास न तो गोला-बारूद है और न ही पैसे हैं। ब्रिटेन स्थित पाकिस्तानी न्यूज चैनल 'यूके 44' के साथ बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने ये खुलासे किए। मीर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की काबिलियत एवं क्षमताओं को लेकर जनरल बाजवा के मन में संदेह था।

संबंधित खबरें

NSA डोभाल से बातचीत होने का दावा

संबंधित खबरें

पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि साल 2021 में बाजवा ने खुलासा किया कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ उनकी गोपनीय बातचीत हुई थी। यही नहीं, 2021 में संघर्ष विराम की घोषणा होने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान की यात्रा पर आने वाले थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed