मणिपुर को दहलाने की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों के छापे में मिले 3.6 किलोग्राम विस्फोटक और डेटोनेटर

इंफाल घाटी में रहने वाले मेइती और पास के पर्वतीय इलाकों में रहने वाले कुकी समुदाय के लोगों के बीच तीन मई, 2023 को शुरू हुए जातीय संघर्ष के कारण अब तक 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

manipur (2)

मणिपुर में आईईडी बरामद

मुख्य बातें
  • मणिपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी
  • छापे में मिले कई किलोग्राम विस्फोटक
  • कई इलाकों में मारे जा रहे हैं छापे

मणिपुर में सेना ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए, मणिपुर को दहलाने से बचा लिया है। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए एक इलाके में छापे मारे, जिसमें विस्फोटक, डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स और अन्य सामान बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या

लीसांग गांव में छापेमारी

भारतीय सेना की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के लीसांग गांव में आईईडी की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए, स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया और इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग पर एक पुल के नीचे 3.6 किलोग्राम विस्फोटक, डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स और अन्य सामान बरामद किया।

सोमवार को भी पड़ा था छापा

इससे पहले मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), देसी रॉकेट और अन्य हथियार एवं गोला-बारूद जब्त किए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने सोमवार को चुराचांदपुर जिले के तेइजांग गांव में तलाशी अभियान चलाया और तीन देसी रॉकेट, एक राइफल एवं मैगजीन, चार पिस्तौल एवं मैगजीन, छह देसी बम तथा 45 कम तीव्रता वाले विस्फोटक एवं अन्य कारतूस जब्त किए।

लगातार मिल रहे हैं हथियार

इंफाल पूर्वी जिले के मारिंग संदंगसेंगबा के साथ लगे नगारियान पर्वतीय क्षेत्र में एक अन्य अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने मैगजीन के साथ 7.62 एमएम की एलएमजी (लाइट मशीन गन), एक सिंगल बैरल बंदूक, नौ एमएम की एक पिस्तौल और दो ग्रेनेड तथा अन्य कारतूस भी जब्त किए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited