मणिपुर को दहलाने की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों के छापे में मिले 3.6 किलोग्राम विस्फोटक और डेटोनेटर

इंफाल घाटी में रहने वाले मेइती और पास के पर्वतीय इलाकों में रहने वाले कुकी समुदाय के लोगों के बीच तीन मई, 2023 को शुरू हुए जातीय संघर्ष के कारण अब तक 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

मणिपुर में आईईडी बरामद

मुख्य बातें
  • मणिपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी
  • छापे में मिले कई किलोग्राम विस्फोटक
  • कई इलाकों में मारे जा रहे हैं छापे

मणिपुर में सेना ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए, मणिपुर को दहलाने से बचा लिया है। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए एक इलाके में छापे मारे, जिसमें विस्फोटक, डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स और अन्य सामान बरामद किया गया है।

लीसांग गांव में छापेमारी

भारतीय सेना की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के लीसांग गांव में आईईडी की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए, स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया और इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग पर एक पुल के नीचे 3.6 किलोग्राम विस्फोटक, डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स और अन्य सामान बरामद किया।

End Of Feed