एस जयशंकर ने व्लादिमीर पुतिन से की मुलाकात, जानें दोनों के बीच क्या-क्या हुई बात

India-Russia News: एस जयशंकर ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इस दौरान पुतिन ने पीएम मोदी के रुख को लेकर कहा कि वो उनके बारे में जानते हैं। वहीं जयशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अगले साल रूस की यात्रा के लिए उत्सुक हैं। दोनों के बीच क्या बातें हुई।

जयशंकर और पुतिन के बीच किन-किन मुद्दों पर हुई बातचीत?

Jaishankar Met Vladimir Putin: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इस दौरान पुतिन ने जयशंकर से कहा, 'हमें अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी को रूस में देखकर खुशी होगी।' रूस की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर यहां आए जयशंकर ने पुतिन से मुलाकात कर कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन अगले साल वार्षिक शिखर सम्मेलन में मिलेंगे। भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी अगले साल रूस की यात्रा के लिए उत्सुक हैं।'

संबंधित खबरें

जयशंकर-पुतिन की मुलाकात में क्या हुई बात?

संबंधित खबरें

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल रूस की यात्रा के लिए आमंत्रित किया। एस. जयशंकर संग बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री मोदी की स्थिति जानते हैं और इस बारे में एक से अधिक बार बात की है। मैं उनकी स्थिति, हॉट स्पॉट, यूक्रेन की स्थिति सहित जटिल प्रक्रियाओं के प्रति उनके दृष्टिकोण का उल्लेख कर रहा हूं। मैं मैंने उन्हें इस संघर्ष के आसपास की स्थिति के बारे में बार-बार सूचित किया है। मैं शांतिपूर्ण तरीकों से इस समस्या को हल करने के उनके प्रयास के बारे में जानता हूं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed