आग का गोला बना F-18 फाइटर जेट, सामने आया हैरान करने वाला Video

F-18 fighter Jet crashed in Spain: जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में फाइटर प्लेन को उड़ा रहा पायलट सफलता पूर्वक इजेक्ट होकर बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई। स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पायलट को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है, फिलहाल उसकी जान को कोई खतरा नहीं है।

F-18 fighter Jet crashed in Spain: स्पेन से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां के जरागोजा एयरबेस पर एक एफ-18 फाइटर जेट क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद फाइटेज जेट तेजी से नीचे की तरफ गिरा और देखते ही देखते आग का गोला बन गया। इस परूी घटना की वीडियो भी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में फाइटर प्लेन को उड़ा रहा पायलट सफलता पूर्वक इजेक्ट होकर बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई। स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पायलट को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है, फिलहाल उसकी जान को कोई खतरा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जरागोजा एयरबेस शहर के बाहर करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है और यह स्पेनिश वायु और अंतरिक्ष बल के अंतर्गत आता है।

प्रशिक्षण के दौरान हुआ हादसा

End Of Feed