असद सरकार का पतन सीरिया के लोगों को लिए एक ऐतिहासिक मौका, क्रूरता-हत्याओं के दौर का हुआ अंत, बोले बाइडन

बाइडन ने कहा कि यह सीरिया के लंबे समय से पीड़ित लोगों के लिए अपने गौरवशाली देश के लिए बेहतर भविष्य बनाने के ऐतिहासिक अवसर का क्षण है। यह जोखिम और अनिश्चितता का क्षण भी है।

Joe Biden

सीरिया पर जो बाइडन का बयान

Fall of Assad regime: सीरिया में असद सरकार के पतन को अमेरिका ने यहां के लोगों के हित में बताया है। निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि पिछली आधी सदी में हजारों निर्दोष सीरियाई लोगों पर क्रूरता, अत्याचार और हत्या करने वाले असद शासन का पतन देश के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। करीब 13 साल के हिंसक गृहयुद्ध और बशर असद और उनके परिवार के दशकों के नेतृत्व के बाद विद्रोही समूहों द्वारा देश पर कब्जा करने के कुछ घंटों बाद बाइडन की ओर से बयान आया है।

बाइडन ने क्या-क्या कहा

बाइडन ने कहा, सीरिया में 13 साल के गृह युद्ध और बशर असद और उनके पिता द्वारा आधी सदी से अधिक समय तक क्रूर सत्तावादी शासन के बाद, विद्रोही ताकतों ने असद को अपना पद छोड़ने और देश से भागने के लिए मजबूर किया है। हमें पता नहीं है कि वह कहां हैं, लेकिन खबर है कि वह मॉस्को में हैं। आख़िरकार, असद शासन का पतन हो गया। इस शासन ने सैकड़ों-हजारों निर्दोष सीरियाई लोगों पर क्रूरता की, अत्याचार किया और उन्हें मार डाला। शासन का पतन न्याय का एक मौलिक कार्य है। यह सीरिया के लंबे समय से पीड़ित लोगों के लिए अपने गौरवशाली देश के लिए बेहतर भविष्य बनाने के ऐतिहासिक अवसर का क्षण है। बाइडन ने कहा, यह जोखिम और अनिश्चितता का क्षण भी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में असद शासन को हिजबुल्लाह, ईरान और रूस का समर्थन खत्म हो गया है।

असद को सत्ता से उखाड़ फेंकने वाले सीरियाई विपक्ष का नेतृत्व हयात तहरीर अल-शाम कर रहा है, जिसके बारे में अमेरिका का कहना है कि यह अल-कायदा से जुड़ा एक आतंकवादी संगठन है। हालांकि, समूह का कहना है कि उसने अल-कायदा से संबंध तोड़ लिया है।

बाइडन ने कहा, सबसे पहले, इस अवधि के दौरान सीरिया से कोई खतरा पैदा होने पर हम जॉर्डन, लेबनान, इराक और इजराइल समेत सीरिया के पड़ोसियों का समर्थन करेंगे। मैं आने वाले दिनों में क्षेत्र के नेताओं से बात करूंगा। आज सुबह मैंने अपने सभी लोगों के साथ लंबी चर्चा की। मैं अपने प्रशासन से वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस क्षेत्र में भेजूंगा। दूसरा, हम पूर्वी सीरिया में स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद करेंगे, अपने कर्मियों को किसी भी खतरे से बचाएंगे, और आईएसआईएस के खिलाफ हमारा मिशन बनाए रखा जाएगा, जिसमें जेलों की सुरक्षा भी शामिल है, जहां आईएसआईएस लड़ाकों को कैदियों के रूप में रखा जा रहा है।

एक दिन पहले ट्रंप ने सीरिया में अमेरिका की किसी भी भूमिका से इनकार किया था। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा था- किसी भी स्थिति में सीरिया में दिक्कतें हैं, लेकिन वह हमारा मित्र नहीं है और अमेरिका को इससे कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए। यह हमारी लड़ाई नहीं है। इसे चलने दें, इसमें शामिल न हों।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited