असद सरकार का पतन सीरिया के लोगों को लिए एक ऐतिहासिक मौका, क्रूरता-हत्याओं के दौर का हुआ अंत, बोले बाइडन

बाइडन ने कहा कि यह सीरिया के लंबे समय से पीड़ित लोगों के लिए अपने गौरवशाली देश के लिए बेहतर भविष्य बनाने के ऐतिहासिक अवसर का क्षण है। यह जोखिम और अनिश्चितता का क्षण भी है।

सीरिया पर जो बाइडन का बयान

Fall of Assad regime: सीरिया में असद सरकार के पतन को अमेरिका ने यहां के लोगों के हित में बताया है। निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि पिछली आधी सदी में हजारों निर्दोष सीरियाई लोगों पर क्रूरता, अत्याचार और हत्या करने वाले असद शासन का पतन देश के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। करीब 13 साल के हिंसक गृहयुद्ध और बशर असद और उनके परिवार के दशकों के नेतृत्व के बाद विद्रोही समूहों द्वारा देश पर कब्जा करने के कुछ घंटों बाद बाइडन की ओर से बयान आया है।

बाइडन ने क्या-क्या कहा

बाइडन ने कहा, सीरिया में 13 साल के गृह युद्ध और बशर असद और उनके पिता द्वारा आधी सदी से अधिक समय तक क्रूर सत्तावादी शासन के बाद, विद्रोही ताकतों ने असद को अपना पद छोड़ने और देश से भागने के लिए मजबूर किया है। हमें पता नहीं है कि वह कहां हैं, लेकिन खबर है कि वह मॉस्को में हैं। आख़िरकार, असद शासन का पतन हो गया। इस शासन ने सैकड़ों-हजारों निर्दोष सीरियाई लोगों पर क्रूरता की, अत्याचार किया और उन्हें मार डाला। शासन का पतन न्याय का एक मौलिक कार्य है। यह सीरिया के लंबे समय से पीड़ित लोगों के लिए अपने गौरवशाली देश के लिए बेहतर भविष्य बनाने के ऐतिहासिक अवसर का क्षण है। बाइडन ने कहा, यह जोखिम और अनिश्चितता का क्षण भी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में असद शासन को हिजबुल्लाह, ईरान और रूस का समर्थन खत्म हो गया है।

असद को सत्ता से उखाड़ फेंकने वाले सीरियाई विपक्ष का नेतृत्व हयात तहरीर अल-शाम कर रहा है, जिसके बारे में अमेरिका का कहना है कि यह अल-कायदा से जुड़ा एक आतंकवादी संगठन है। हालांकि, समूह का कहना है कि उसने अल-कायदा से संबंध तोड़ लिया है।

End Of Feed