Zakir Naik पर 'फतवा' इस्लामिक मुल्क करेंगे जारी! फिर उगला भारत के खिलाफ जहर- video

Zakir Naik Speech in Oman: ओमान में भगोड़े जाकिर नाइक (Zakir Naik) को Islam पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था। जहां Zakir ने अपनी स्‍पीच के दौरान India के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है। इस्लाम के ऊपर स्पीच देने के दौरान बड़े ही चतुराई से भारत और मोदी सरकार पर हमला बोला। जिसके बाद से सवाल उठने लगे है कि आखिर आमंत्रण मिला क्यों ?

संबंधित खबरें

गौर हो कि ओमान में इस्‍लामिक चरमपंथी जाकिर नाइक को आमंत्रित किया गया था जहां उसने इस्लाम पर बात करने के बजाए भारत को बदनाम करने की कोशिश की है वहीं भारत ने इसे लेकर एतराज भी जताया था लेकिन ओमान ने फिर भी जाकिर नाइक को बुलाया।

संबंधित खबरें

भारत सरकार ने ओमान सरकार को बताया था कि जाकिर नाईक की गिरफ्तारी के लिए मलेशिया सरकार के पास प्रत्यर्पण अनुरोध लंबित है उसके खिलाफ एजेंसियों की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed