ट्रंप के आरोपों पर डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी बोले-'आपराधिक कदाचार को सामान्य नहीं मान सकते, आरोपी चाहे कोई भी हो'
Felony Charges against trump : मामले में सुनवाई के बाद ट्रंप फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में अपने आवास पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, ‘मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैं इस देश को नष्ट करने की मंशा रखने वाले लोगों से हमारे देश की निडरता से रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं।’ उन्होंने कहा, ‘अविश्वसनीय रूप से, हम अब एक असफल राष्ट्र हैं।'
डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप तय हुए हैं।
ट्रंप ने अदालत में समर्पण किया
वह 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिये अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे। ‘पॉलिटिको’ अखबार की खबर के अनुसार ब्रैग ने मंगलवार को ट्रंप की पेशी के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ट्रंप ने अपने अन्य अपराधों को छिपाने के प्रयास में न्यूयॉर्क में कारोबारी रिकॉर्ड पर बार-बार झूठे बयान दिये थे। ब्रैग ने कहा, ‘न्यूयॉर्क राज्य में ये घोर अपराध हैं, चाहे आप कोई भी हों। हम गंभीर आपराधिक कदाचार को सामान्य नहीं मानते और ना ही मानेंगे।’
ट्रंप समर्थकों से बोले-हम असफल राष्ट्र
मामले में सुनवाई के बाद ट्रंप फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में अपने आवास पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, ‘मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैं इस देश को नष्ट करने की मंशा रखने वाले लोगों से हमारे देश की निडरता से रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं।’ उन्होंने कहा, ‘अविश्वसनीय रूप से, हम अब एक असफल राष्ट्र हैं। हमारे देश का पतन हो रहा है और अब ये कट्टर वामपंथी मूर्ख कानून प्रवर्तन का इस्तेमाल कर हमारे चुनावों में हस्तक्षेप करना चाहते हैं। हम ऐसा नहीं होने दे सकते।’
अटॉर्नी एल्विन ब्रैग की आलोचना की
उन्होंने न्यूयॉर्क की ग्रैंड जूरी को उनके खिलाफ आपराधिक आरोप लगाने के लिए सहमत करने में अहम भूमिका निभाने वाले मैनहट्टन जिले के अटॉर्नी एल्विन ब्रैग की भी आलोचना की। उन्होंने ब्रैग पर ग्रैंड जूरी के दस्तावेज आम लोगों में लीक करने का भी आरोप लगाया। ट्रंप ने उन पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह ‘फर्जी मामले में जांच का सामना कर रहे हैं।’उन्होंने कहा, ‘मैं साफ बताना चाहता हूं कि मैं निर्दोष हूं। मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैं उन लोगों से देश की रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं, जो इसे नष्ट करना चाहते हैं। हमने उच्च स्तर पर चुनाव में हस्तक्षेप होते देखा है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ट्रंप के आते ही राजनयिकों ने छोड़े पद; अब इन लोगों की नियुक्ति की बन रही योजना
राष्ट्रपति पद संभालते ही ट्रंप ने दिया झटका, अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकालने का ऐलान
America is Back: 'अमेरिका वापस आ गया है...' व्हाइट हाउस की ऑफशियल वेबसाइट एक नए होमपेज के साथ अपडेट
ट्रंप पहले ही दिन लेने जा रहे बड़े फैसले, दुनिया में हलचल मचनी तय; शपथ के साथ ही कर दिया है ऐलान
US President: जब एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को मिलता है व्हाइट हाउस, बस मिलता है '5 घंटे' का वक्त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited