US Presidential Debate: पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप-बाइडेन में जबर्दस्त भिड़ंत, कैपिटल हिल मामले पर दोनों ने दिया जवाब

US Presidential Debate: यूएस राष्ट्रपति चुनाव-2024 के चुनावी मौसम की पहली आम चुनाव बहस अटलांटा में शुरू हो गई है। इस बहस में राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने थे। दोनों नेताओं ने कई मुद्दों को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साधा।

US Presidential Debate

कैपिटल हिल मामले पर ट्रंप-बाइडेन ने एक-दूसरे पर साधा निशाना

US Presidential Debate: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव-2024 के चुनावी मौसम की पहली आम चुनाव बहस अटलांटा में शुरू हो गई है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने थे। बहस के दौरान ट्रंप से होस्ट जेक टैपर ने 6 जनवरी 2021 यू.एस. कैपिटल हिल मामले पर सवाल पूछा। ट्रंप से पूछा गया कि क्या उन्होंने संविधान की रक्षा और बचाव के लिए अपनी शपथ का उल्लंघन किया है। इस पर डोनाल्ड ट्रम्प ने तुरंत आव्रजन और करों पर ध्यान केंद्रित किया। हालांकि, इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने लोगों को शांतिपूर्ण और देशभक्तिपूर्ण तरीके से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने गिरती अर्थव्यवस्था, गर्भपात और नाटो सदस्यों के रक्षा खर्च का मुद्दा उठाया। दोनों नेताओं ने गहरे व्यक्तिगत हमले भी किए हैं। बाइडेन ने ट्रंप की नाटो टिप्पणियों पर पलटवार किया और कहा कि वे यूरोपीय सहयोगियों को रक्षा में अधिक धन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। बाइडेन ने कहा कि यह एक ऐसा व्यक्ति है जो नाटो से बाहर निकलना चाहता है। बाइडेन ने ट्रंप की नाटो टिप्पणियों पर जोरदार तरीके से जवाब देते हुए कहा कि उन्हें पता नहीं है कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं।

नाटो सदस्यता अमेरिका के लिए अच्छी बात- बाइडेन

फरवरी में किए गए एपी-एनओआरसी पोल के अनुसार, लगभग 10 में से 6 अमेरिकी नाटो सदस्यता को अमेरिका के लिए बहुत या कुछ हद तक अच्छी बात मानते हैं, जबकि लगभग एक-चौथाई का कहना है कि यह न तो अच्छा है और न ही बुरा और केवल 10 में से लगभग 1 का कहना है कि यह बहुत या कुछ हद तक बुरा है। ट्रम्प ने इस दौरान दावा किया कि उनके राष्ट्रपति रहते हुए यूक्रेन पर रूस का हमला नहीं होता। गुरुवार की बहस के दौरान सवाल विदेश नीति पर केंद्रित था, जिसकी शुरुआत यूक्रेन में रूसी युद्ध से हुई। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वे पद पर होते तो रूस यूक्रेन पर कभी हमला नहीं करता। उन्होंने बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हमारे पास एक सही राष्ट्रपति होता, एक ऐसा राष्ट्रपति जो जानता हो कि पुतिन उसका सम्मान करते हैं, तो वह यूक्रेन पर कभी हमला नहीं करता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited