Sana Marin: फिनलैंड की पीएम सना मरीन फिर सुर्खियों में, पति से तलाक के लिए दी अर्जी

सना मरीन कहा कि वह अपने साथी मार्कस रायकोनेन की अभी भी सबसे अच्छी दोस्त है। मार्कस ने भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर तलाक की जानकारी को साझा किया।

Sana Marin

सना मरीन ने अपने पति से तलाक के लिए अर्जी दी

Sanna Marin Divorce: फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन ने अपने पति से तलाक के लिए अर्जी दी है। देश में आम चुनाव हारने के बाद पद छोड़ने जा रही मरीन ने बुधवार को बताया कि उन्होंने और उनके पति ने तलाक के लिए अर्जी दी है। मरीन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, हमने एक साथ तलाक के लिए अर्जी दी है। हम 19 साल साथ रहने के लिए आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने साथी मार्कस रायकोनेन की अभी भी सबसे अच्छी दोस्त है। मार्कस ने भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर तलाक की जानकारी को साझा किया।

इस दंपति की एक पांच साल की बेटी है। मरीन ने कहा कि हम एक परिवार के रूप में एक साथ समय बिताना जारी रखेंगे। अप्रैल में हुए चुनाव में मरीन की सोशल डेमोक्रेट पार्टी 200 सदस्यीय संसद में 43 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई थी। रूढ़िवादी राष्ट्रीय गठबंधन 48 सीटों के साथ पहले नंबर पर रही थी जबकि फिन्स पार्टी को 46 सीटें मिली थीं।

2019 में दुनिया की सबसे कम उम्र की पीएम बनी थीं

राष्ट्रीय गठबंधन फिलहाल फिन्स पार्टी के साथ सरकार बनाने के लिए बातचीत कर रहा है। 37 वर्षीय मरीन 2019 में दुनिया की सबसे कम उम्र की चुनी हुई सरकार की प्रमुख बनी थीं। वह 35 साल से कम उम्र की चार महिला पार्टी प्रमुखों के साथ केंद्र-वाम गठबंधन चला रही हैं। अपने देश को नाटो में शामिल करने से लेकर पार्टी करने को लेकर सुर्खियों में आने तक सना मरीन दशकों में फिनलैंड के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहीं।

कोविड के दौरान चरम पर रही लोकप्रियता

कोविड -19 महामारी के दौरान उनकी लोकप्रियता चरम पर थी। संकट के समय खड़े होने वाले एक मजबूत नेता के रूप में उनकी छवि बनी। लेकिन वह जल्द ही उनकी इस छवि पर असर पड़ा और वह अपने निजी जीवन से जुड़ी सुर्खियों में उलझ गईं। अगस्त 2022 में मरीन को फिनलैंड की हस्तियों के एक ग्रुप के साथ पार्टी करते हुए देखा गया खा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो लीक हो गया था, जिसने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं।

पार्टी का वीडियो आने के बाद ड्रग टेस्ट

इससे उन्हें ड्रग टेस्ट भी लेना पड़ा ताकि वह साबित कर सकें कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया था। हालांकि एक तबके ने उनके निजी जीवन के अधिकार का बचाव किया। जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि इस तरह के स्कैंडल के चलते वह पीएम पद के योग्य नहीं हैं और यह उनकी अनुभवहीनता का सबूत है। चुनाव में हार के बाद मरीन सरकार ने औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन नई सरकार के गठन और नियुक्ति तक वह कार्यवाहक पीएम बनी हुई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited