फिनलैंड में सना मारिन को झटका, पार्टी को चुनाव में मिली हार, इस नेता ने लहराया परचम

पेटेरी ओरपो की राष्ट्रीय गठबंधन पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिले, यानी बहुत जल्द देश को नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा। 37 साल की मारिन करीबी मुकाबले में हार गईं।

फिनलैंड में सना मारिन को झटका

Sana Marin Defeated in Election: फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन (Sanna Marin) की पार्टी को चुनावों में हार मिली है। मध्यमार्गी-दक्षिणपंथी पार्टी द्वारा देश की आर्थिक समस्याओं को मुद्दा बनाने के बाद कांटे के संसदीय चुनाव में सना मारिन की पार्टी हार गई। 53 वर्षीय पेटेरी ओरपो के नेतृत्व वाली मध्यमार्गी-दक्षिणपंथी नेशनल कोएलिशन पार्टी को सबसे अधिक वोट मिले। सना मारिन की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी तीसरे नंबर पर रही। दूसरे नंबर पर दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी रही और चौथे नंबर पर सोशल डेमोक्रेट्स रही।

कोई भी पार्टी अकेले दम पर सरकार गठन की स्थिति में नहींतीनों पार्टियों के 20 प्रतिशत के करीब वोट मिलने से कोई पार्टी अकेले दम पर सरकार गठन की स्थिति में नहीं है। देश के संसदीय चुनाव में 200 सीटों पर 22 दलों से 2,400 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। पार्टी के निर्वाचित नेता पेटेरी ओरपो ने राजधानी हेलसिंकी में मौजूद अपने समर्थकों से कहा kf इस नतीजे के आधार पर फिनलैंड में नयी सरकार के गठन को लेकर नेशनल कोलिशन पार्टी के नेतृत्व में बातचीत शुरू की जाएगी।

यूक्रेन का मुखरता से समर्थन करने और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति साउली निनिस्तो के साथ मिलकर फिनलैंड के आवेदन का सफलतापूर्वक वकालत करने को लेकर यूरोप की सबसे कम उम्र की नेताओं में से एक मारिन (37) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना हुई है। फिनलैंड के पूर्व वित्त मंत्री और संभावित नए प्रधानमंत्री 53 वर्षीय ओरपो ने आश्वासन दिया कि कीव के साथ देश की एकजुटता उनके कार्यकाल के दौरान मजबूत रहेगी।

End Of Feed