Virginia University Firing: अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 की मौत,मची अफरातफरी

US Mass Shooting: अमेरिका में मास शूटिंग की एक घटना सामने आई है, इस घटना में फिलहाल 3 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।

US Virginia University Firing

प्रतीकात्मक फोटो

US Virginia University Firing: अमेरिका एक बार फिर फायरिंग से दहला है, बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई जिसके बाद वहां भारी अफरा-तफरी मच गई, इस हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी यूनिवर्सिटी पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से दी है, इसमें एक संदिग्ध का जिक्र है और उसका फोटो भी जारी किया है।

यूनिवर्सिटी पुलिस के इस ट्वीट में लिखा है- यूवीए पुलिस विभाग (UVA Police) वर्जीनिया विश्वविद्यालय के मैदान में हुई शूटिंग की घटना के संबंध में क्रिस्टोफर डार्नेल जोन्स (Christopher Darnell Jones) की तलाश कर रहा है

क्रिस्टोफर एक खतरनाक प्रवृति का व्यक्ति बताया जा रहा है

पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है वहीं जिसका फोटो जारी किया गया है वो क्रिस्टोफर एक खतरनाक प्रवृति का व्यक्ति बताया जा रहा है, वहीं उसके हुलिए के बारे में बताया जा रहा है कि उसने नीली जींस और लाल जूते के साथ एक बरगंडी जैकेट पहने हुए, और शायद एक काली एसयूवी चला रहा हो सकता है ऐसा मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है।

'कहीं भी कुछ संदिग्ध दिखता है, तो तुरंत इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दें'

वहीं इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को अलर्ट करते हुए कहा कि सभी एक्स्ट्रा एक्टिव रहें और हर गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए रखें यदि कहीं भी कुछ संदिग्ध दिखता है, तो तुरंत इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दें ताकि उचित कदम उठाए जा सकें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited