रूस के बेलग्राद शहर में गोलाबारी, तीन बच्चों समेत 21 लोगों की मौत; 110 घायल
Firing In Russia: रूस के बेलग्राद शहर में हुई गोलाबारी में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 110 लोग घायल हो गए हैं। रूसी प्राधिकारियों ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है। बेलग्राद में हुए हमले से एक दिन पहले रूस ने यूक्रेन पर 18 घंटे तक हवाई हमले किए थे, जिनमें 41 आम नागरिक मारे गए।
गोलाबारी में 21 लोगों की मौत।
हमले में अब तक 21 लोगों की मौत, 110 लोग घायल
मॉस्को की सेना ने शुक्रवार को यूक्रेन में 122 मिसाइल और दर्जनों ड्रोन से हमले किये, जिसे वायुसेना के एक अधिकारी ने युद्ध में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला बताया था। इसके बाद बेलग्राद के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लादकोव ने बताया कि बेलग्राद पर किए गए हमले में तीन बच्चों समेत कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 110 लोग घायल हो गए।
इससे पहले इतनी अधिक संख्या में लोग नहीं मारे गए
सोशल मीडिया पर उपलब्ध बेलग्राद की तस्वीरों में जलती कारें और क्षतिग्रस्त इमारतों से निकलते काले धुओं का गुबार देखा जा सकता है और हवाई हमलों का सायरन सुना जा सकता है। बेलग्राद में गोलाबारी के दौरान शहर के बीचों-बीच स्थित एक सार्वजनिक ‘आइस रिंक’ (ऐसा बंद इलाका जहां स्केटिंग के लिए बर्फ की चादर की व्यवस्था होती है) को भी निशाना बनाया गया। शहर में इससे पहले भी हमले हुए हैं लेकिन दिन दिहाड़े इस प्रकार की गोलाबारी बमुश्किल ही हुई है और इससे पहले के हमलों में इतनी अधिक संख्या में लोग नहीं मारे गए।
मंत्रालय ने नहीं दी है इसके अतिरिक्त कोई जानकारी
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसने हमले में इस्तेमाल किए गए गोला-बारूद की पहचान चेक (गणराज्य)-निर्मित वैम्पायर रॉकेट और गोला-बारूद से लैस ओल्खा मिसाल के रूप में की है। मंत्रालय ने इसके अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं दी है। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) इन दावों की पुष्टि नहीं करता है। मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, 'इस अपराध को बख्शा नहीं जाएगा।'
इससे पहले शनिवार को रूस के अधिकारियों ने देश के मॉस्को, ब्रेयांस्क, ओरिओल और कुर्स्क क्षेत्रों के हवाई क्षेत्र में 32 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराने की सूचना दी थी। पश्चिमी रूस के शहरों पर मई के बाद से लगातार ड्रोन हमले हो रहे हैं और रूस के अधिकारी इसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार बताते हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने रूसी क्षेत्र और क्रीमिया प्रायद्वीप में हुए हमलों की कभी जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन यूक्रेन के शहरों पर बड़े हमले किए जाने के बाद रूस के खिलाफ हवाई हमले किए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
America is Back: 'अमेरिका वापस आ गया है...' व्हाइट हाउस की ऑफशियल वेबसाइट एक नए होमपेज के साथ अपडेट
ट्रंप पहले ही दिन लेने जा रहे बड़े फैसले, दुनिया में हलचल मचनी तय; शपथ के साथ ही कर दिया है ऐलान
US President: जब एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को मिलता है व्हाइट हाउस, बस मिलता है '5 घंटे' का वक्त
Trump Oath Ceremony Live: मुझे भगवान ने बचाया है ताकि मै अमेरिका ग्रेट फिर से बना सकूं- शपथ के बाद बोले ट्रंप
US News: पूर्व राष्ट्रपति बाइडन ने डॉ. एंथनी फाउसी और मिली को दिया क्षमादान, ट्रंप की शपथ से पहले बड़ा फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited