'पालतू' नहीं बना तालिबान तो पाकिस्तान ने दे दी अफगानियों को सजा? 5 लाख अफगान नागरिकों को पाक ने भगाया

​पाकिस्तान का दावा है कि उसने सिर्फ अफगान नागरिकों को नहीं निकाला है, बल्कि सभी अवैध प्रवासियों को देश छोड़ने के लिए कहा है। हालांकि अबतक बाकी अन्य देशों के कितने नागरिक पातकिस्तान से भगाए गए हैं, उसका कोई डाटा पाकिस्तान सरकार ने नहीं दिया है।

पाकिस्तान से भगाए जा चुके हैं लाखों अफगानी

पाकिस्तान से लाखों अफगान नागरिक भगाए जा चुके हैं। तालिबान के सत्ता में आने से पहले ये अफगान नागरिक पाकिस्तान आए थे, तब पाकिस्तान ने इन्हें आने दिया था, ये जंग के दौरान सालों से यहां रह रहे थे, लेकिन अब जब तालिबान सत्ता में आ चुका है और पाकिस्तान की उससे तनातनी हो गई है, तब पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा दिखाते हुए इन्हें पाक से चले जाने का फरमान सुना दिया।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- Vladimir Putin: 71 साल की उम्र में 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बनने को तैयार हैं पुतिन, संविधान में कर चुके हैं बदलाव
संबंधित खबरें

पाकिस्तान का दावा

पाकिस्तान का दावा है कि उसने सिर्फ अफगान नागरिकों को नहीं निकाला है, बल्कि सभी अवैध प्रवासियों को देश छोड़ने के लिए कहा है। हालांकि अबतक बाकी अन्य देशों के कितने नागरिक पातकिस्तान से भगाए गए हैं, उसका कोई डाटा पाकिस्तान सरकार ने नहीं दिया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed