Colorado Shooting:अमेरिका के कोलोराडो स्थित LGBTQ नाइट क्लब में गोलीबारी, 5 लोगों की मौत और 18 की हालत गंभीर

Colorado Springs Shooting: अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स गे क्लब (Colorado Springs gay club) में हुई भीषण गोलीबारी में अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई है कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फायरिंग के बाद बाहर मौजूद पुलिस के वाहन

Colorado Shooting: अमेरिका में गोलीबारी का घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला कोलोराडो से आया है जहां एक LGBTQ नाइट क्लब (Springs Gay Club) में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को रात करीब 11:57 बजे इस गोलीबारी की खबर मिली जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव और राहत अभियान शुरू किया।

क्लब ने जारी किया ये बयान

पुलिस ने बताया कि अभी जांच चल रही है और संदिग्ध गोलीबारी करने वाले का पता लगाया जा रहा है। फेसबुक पर जारी एक बयान में, क्लब क्यू ने कहा, "यह हमारे समुदाय पर मूर्खतापूर्ण हमला है जिसे तबाही हुई है। हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों और दोस्तों के साथ हैं। हम अपने जाबांज ग्राहकों की त्वरित प्रतिक्रियाओं का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने गनमैन को वश में किया और इस नफरती हमले को खत्म करवा दिया।

लगातार बढ़ रहे हैं गोलीबारी के मामले

End Of Feed